News Details

Fly higher - Uchaiyon ki udan

नई पीढ़ी और उनके विचार

आज की 21वीं शताब्दी में हम टेक्नोलॉजी की जिन्दगी में जी रहे है। आज तकनीक के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। परिवहन के लिए हम कार, बस, मोटरसाइकिल, प्लेन, ट्रेन का इस्तेमाल करते है।

अपने मित्रो, परिवार से बात करने के लिए फोन का इस्तेमाल करते है, मनोंरजन के लिए अब LED टीवी हमारे पास है। रसोई में खाना ओवन, मिक्सर ग्राइंडर, इन्डकशन चूल्हा जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे है। घर की सजावट के लिए आज अनेक तरह की आधुनिक तरह की लाईट्स का इस्तेमाल होता है।

गर्मी सर्दी के मौसम में राहत देने के लिए अब (AC) एयर कंडीनीशनर का इस्तेमाल बहुत प्रचलित हो गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरो में हर घर में एयर कंडीनीशनर होता है। इस तरह से हम कह सकते है की आज विज्ञान की मदद से टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल गयी है। अब हमको बिजली, टीवी, पंखा, एयर कंडीनीशनर, स्मार्ट फोन, कंप्यूटर, जैसे आधुनिक चीजो की आदत हो गयी है। हम इसके बिना नही जी सकते है।

दुनिया तेजी से बदल रही है! इंसान की जिंदगी में जितने बदलाव 100 वर्षों में नहीं हुए होंगे, उससे अधिक बदलाव पिछले 20 वर्षों में हो गए और जितने बदलाव पिछले 20 वर्षों में नहीं हुए उससे अधिक बदलाव आने वाले 7-8 वर्षों में हो जाएंगे| और इसका एक ही कारण है –"Technology"

आज की जनरेशन की अगर हम बात करें तो यह कहना जरा भी गलत नहीं होगा की यह जनरेशन नई सोच रखने वाली है, जो जोश एवं ऊर्जा से भरपूर है, जिन्हें कोई भी पाबंदी या बंदिशे नहीं रोक सकती। आज के युवाओं की सोच आजाद है और शायद यही वजह कि है वो सब कुछ अपने हिसाब से करते हैं, बिंदास करते हैं और बिना कल की चिंता किए करते हैं और इसीलिए उचाइयों को छू रहे है। 



Leave a Comment